सरायकेला -खरसावां।
आदित्यपुर के एम टाईप स्थित जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल में होने वाले भीड़ के कारण किसी प्रकार का विधि व्यवस्था में परेशानी न हो उसे देखते हुए सरायकेला -खरसांवा जिला प्रशासन अभी से सर्तक हो गया। उसी के तहत सोमवार को सरायकेला -खरसांवा जिला प्रशासन की टीम सोमवार को जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह , गम्हरिया सीओ मनोज कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी मौजूद थे। इस दौरान टीम ने पंंडाल का निरीक्षण कर पूजा को लेकर कमिटी के द्वारा की गयी तैयारियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की गई व्यवस्था का जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान पूजा कमिटी के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को तमाम व्यवस्था से अवगत कराया, साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से सहयोग करने को कहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने पंडाल और पंडाल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों के मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत जिला प्रशासन ने पूजा कमिटी को पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था और शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर हर सम्भव सहयोग करने को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान पूजा कमिटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इस बार एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर आधारित जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब आदित्यपुर का दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है जहां कई आकर्षक झांकियां भी लगाई गई है। पूजा पंडाल का पट नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को उद्घाटन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।