जमशेदपुर।
रेलवे के सुपरवाइजर, जेई, लोको पायलट, गार्ड, टिकट निरीक्षक व क्लर्क जल्द ही अफसर बनेंगे. रेलवे बोर्ड से यह आदेश हुआ है, क्योंकि इस बार प्रमोशन परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड सेंट्रलाइज्ड होगी. जानकार बताते हैं कि बी ग्रेड की प्रमोशन परीक्षा में क्लास थ्री के कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, फिलहाल जोन स्तर पर इसकी तैयारी शुरु हो चुकी है.
पार्सल ट्राली से रेलवे को नहीं मिलता कोई राजस्व
टाटानगर स्टेशन से दर्जन भर पार्सल ट्रॉली को हटाया जाएगा. वाणिज्य विभाग ने पार्सल एजेंट को यह आदेश दिया है, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर पार्सल ट्राली के जहां तहां रहने से यात्रियों को स्टेशन पर दिक्कत होती है. इधर, वाणिज्य विभाग के आदेश से पार्सल एजेंट में अफरातफरी का माहौल है. रेलवे का मानना है पार्सल ट्रॉली कम करने से प्लेटफॉर्म पर जाम की स्थिति नहीं होगी. मालूम हो कि ट्रेनों की पार्सल बोगी के लीज होल्डर ने कई ट्राली रखी है, जिससे रेलवे को किसी तरह का राजस्व भी नहीं मिलता है.