रांची : रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह पारंपारिक और भव्य तरीके से संपन्न हो गया. समारोह के दौरान अंडर ग्रेजुएट के सफल चार हजार सात सौ अड़तीस और पोस्ट ग्रेजुएट के आठ हजार तीन सौ संतानवे छात्रों को उपाधि प्रदान की गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने गोल्ड मेडलिस्ट 162 छात्रों को अपने हाथों से मेडल और उपाधि प्रदान की.
विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया. राज्यपाल के हाथों मेडल और उपाधि पाकर छात्र काफी उत्साहित और गौरान्वित महसूस कर रहे थे. मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उपाधि पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दीक्षांत समारोह आपके लिए केवल शैक्षणिक सत्र का समापन नहीं है बल्कि अपने अथक परिश्रम से आपने जो ज्ञान और कौशल अर्जित किया है. उससे देश और समाज की सेवा की शुरुआत है.