सरायकेला : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन और मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा पंचायत पहुंचकर कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक महेंद्र उरांव की ओर से तैयार बागवानी मिशन कार्यों का निरीक्षण किया.
बारिश के पहले योजनाओं को पूरा करने का निर्देश
सिंचाई योजना तथा आवास योजना का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सभी ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है की बरसात से पूर्व किसी भी स्थिति में योजनाओं को पूरा करना होगा. मौके पर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक और जिला ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.