जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में 9 अप्रैल को सौहार्द बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन की ओर वहां की स्थिति को देखते हुये धारा 144 लगा दी गयी थी, लेकिन सोमवार से धारा 144 को हटा दी गयी है. अब पहले जैसा सबकुछ हो जाने के कारण जिला प्रशासन की ओर से इस तरह का निर्णय लिया गया है, लेकिन कदमा इलाके में अब भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. खासकर कदमा हनुमान मंदिर के पास पुलिस फोर्स को सोमवार को भी ड्यूटी तरते हुये देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्रीजी रोगी की मौत के बाद कागजी प्रक्रिया में लगते हैं 5 घंटे, ऐसी है एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था
सामान्य हो गया है जम-जीवन
कदमा इलाके का जन-जीवन पूरी तरह से सामान्य हो गया है. अब लोग आम दिनों की तरह ही आवागमन करने लगे हैं. सभी दुकानें खुल गयी है. जहां पहले तक 5 लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा हुआ था अब उसे हटा ली गयी है. लोग बैठक कर सकते हैं. एकजूट हो सकते हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर के चोर हुये हाइटेक, डीबीआर को बना रहे पहले निशाना