चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने खूंटी सीमावर्ती क्षेत्र बीहड़ बांदू के जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी से हुए मुठभेड़ में एक उग्रवादी को मार गिराया है. जबकि इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी को पुलिस जिन्दा गिरफ्तार करने में सफल रही है। मौके से पुलिस ने सर्च ओपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं। घटना की पुष्टि पश्चिम सिंहभूम एसपी अजय लिंडा ने की है। जानकारी के मुताबिक घोर नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदू में जिला पुलिस को नक्सलियों के गतिविधि की सुचना मिली थी।
इसी सुचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ईलाके में एंटी नक्सल ओपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस का सामना 25 लाख ईनामी पीएलएफआई उग्रवादी नेता दिनेश गोप के दस्ते के साथ हो गया। सुरक्षाबलों को देख उग्रवादी दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी। इधर से सुरक्षाबलों ने भी अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक नक्सली मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि एक उग्रवादी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी दस्ता भाग खड़ा हुआ। बताया जाता है की दस्ते में ईनामी नक्सली नेता दिनेश गोप और मार्टिन केरकेट्टा भी मौजूद थे। उग्रवादियों के भागने के बाद ईलाके में सर्च ओपरेशन चलाया गया जिसमें पुलिस ने घटना स्थल से उग्रवादियों के भारी मात्रा में हथियार जब्त किये हैं। ईलाके में अभी भी पुलिस का सर्च ओपरेशन जारी है।