Home » जमशेदपुर : जुस्को में कार्यरत निशा सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, छुट्टी व एरियर का पैसा भी नहीं मिलने से है नाराज
जमशेदपुर : जुस्को में कार्यरत निशा सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, छुट्टी व एरियर का पैसा भी नहीं मिलने से है नाराज
जमशेदपुर : जुस्को में काम कर रहे निशा सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत लगभग तीन सौ कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जुस्को कार्यालय पर प्रदर्शन किया। होली से पूर्व वेतन नहीं दिए जाने से कर्मचारियों में नाराजगी दिखाई दी। यह सभी बकाये वेतन, छुट्टी का पैसा और एरियर की रकम दिए जाने की मांग पर अड़े थे।। सभी सुरक्षा कर्मियों का कहना था कि प्रत्येक माह का वेतन उन्हें समय पर नहीं मिलता। बीते वर्ष कोरोना काल के पूर्व से छुट्टी और एरियल का पैसा भी उन्हें अज तक नहीं मिला। शनिवार को सभी 300 सिक्योरिटी गार्ड ने काम का बहिष्कार कर जुस्को कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया।
सुरक्षाकर्मी गोविंद सिंह ने बताया हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व होली नजदीक है। जुस्को में काम करने वाले सभी सुरक्षाकर्मी का वेतन भुगतान निशा एजेंसी द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। वेतन की मांग करने पर उन्हें काम से निकाल दिए जाने की धमकी दी जा रही है। अब वेतन नहीं मिलने से सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करने में असमर्थ है। उन्होंने एजेंसी से अभिलंब वेतन छुट्टी का पैसा और एरियर का भुगतान करने की मांग की। इनका समर्थन कर रहे झामुमो नेता धनंजय सिंह ने बताया कि सभी सुरक्षाकर्मी इमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी समय पर करते है। लेकिन निशा सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता। सबसे बड़ी बात है होली का समय है। सब को पैसे की जरूरत है। ऐसे में निशा सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं करना गलत है।