जमशेदपुर : ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए झामुमो प्रखंड कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जमशेदपुर के सीओ अनुराग तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अलाव जलाने के लिए स्थान की सूची सौंपी गई। प्रखंड के सभी 55 पंचायतों में अलाव की सुविधा देने की मांग बीडीओ से प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने की। मांगों से अवगत होने के बाद सीओ ने कहा कि अलाव की सुविधा देने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूरी कर ली गई है। जैसे ही ठंड में थोड़ा सा और बढ़ोतरी होता है तो वे इसकी सुविधा शुरू कर देंगे। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष मनोज नाहा, विजय नायक, राजकुमार सिंह, जगत सोरेन, शेखर टुडू, अशोक अग्रवाल, निमाई माझी, अनिल मुंडा, दीपक पाल, महिन सरदार, रवि सरदार, सोबन मार्डी आदि शामिल थे।