सरायकेला-खरसावां : चावलीबासा पंचायत सचिवालय स्थित वैक्सीन सेंटर में पिछले दो माह से गंदगी पड़ी हुई थी। गंदगी के बीच ही लोग वैक्सीन लेने को मजबूर थे। इस वैक्सीन सेंटर में सात पंचायतों के अलावे दूसरे शहरों से भी लोग वैक्सीन लेने सेंटर पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण के डर से कोई भी मजदूर सेंटर कि सफाई नहीं कर रहे थे।गंदगी के कारण वैक्सीन सेंटर में अव्यवस्था का आलम था। आखिरकार चावलीबासा पंचायत समिति सदस्य गुरूचरण साव एवं हेसाकोचा पंचायत समिति सदस्य सुषैण मांझी ने खुद से झाड़ू पकड़ी तथा वैक्सीन सेंटर की सफाई की तथा फिनाइल से पोछा लगाया। सफाई करने के बाद चंद मिनटों में वैक्सीन
सेंटर की तस्वीर ही बदल गई। पंचायत समिति सदस्य गुरूचरण साव ने बताया कि पिछले दो माह से वैक्सीन सेंटर से गंदगी पड़ी हुई थी।वैक्सीन के दौरान उपयोग में आने वाली मास्क, ग्लब्स व अन्य सामग्री जहां- तहां बिखरे हुए थे। उसे डिस्पोज नहीं किया गया था। ऐसे में कोरोना संक्रमण की फैलाव की संभावना बन रही थी। सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लानी होगी।स्वस्छ्ता के प्रति सभी को अपने- अपने जिम्मेवारियों का एहसास होना चाहिए। तभी हमारा देश स्वच्छ एवं सशक्त बनेगा। पंचायत समितियों के स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने पर स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की।