नोयडा : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा और ग्रेडर नोएडा का रहनेवाला सचिन आज की तारीख में किसी सेलिब्रिटी से कम चर्चित नहीं है. दोनों की चर्चायें सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में हो रही है. हर किसी की जुबान पर सिर्फ सीमा और सचिन की ही बातें हो रही है. एक पल के लिये तो लोगों को लगा था कि सीमा और सचिन को अब ताउम्र जेल में ही गुजारनी पड़ेगी, लेकिन कोर्ट से दोनों को जमानत मिल जाने के बाद सारे अटलकों पर विराम लग गया है.
धर्म परिवर्तन के बाद सचिन के साथ ही जीवन गुजारना चाहती है सीमा
जेल के बाहर आने के बाद सीमा ने धर्म परिर्वतन कर लिया और अब वह सचिन के साथ ही अपना जीवन गुजारना चाहती है. वह पहले से ही चार बच्चों की मां है. बावजूद सचिन को उससे कोई शिकवा-शिकायत नहीं है.
दूर-दराज से लोग पहुंच रहे चेहरा देखने
सोशल मीडिया, टीवी स्क्रीन और अखबारों के माध्यम से सीमा और सचिन की तस्वीर देखने के बाद अब लोग दोनों को देखने के लिये ग्रेडर नाएडा पहुंच रहे हैं. शनिवार की बात करें तो दिन-भर सचिन के घर पर लोगों की भीड़ लगी रही. मीडिया टीम के लोग भी दिन-भर दोनों से बातचीत करते रहे और उनका इंटरव्यू लेते रहे. ठीक उसी तरह की कहानी रविवार की भी है. सुबह से ही लोगों का हुजूम जुटा हुआ है.
फिल्म गदर की तरह बनी है कहानी
सीमा और सचिन की कहानी सामने आने के बाद लोग अब फिल्म गदर से इसे जोड़कर देख रहे हैं. गदर में भी ठीक इसी तरह की कहानी है. सकीना बनी अमीषा पटेल भी पाकिस्तान की ही रहनेवाली है जिसे सन्नी देवोल से प्रेम हो जाता है. ठीक उसी तरह की कहानी सीमा और सचिन की भी है. दोनों एक-दूसरे से इतना प्रेम करते हैं कि दोनों के बीच अभी तक किसी तरह की दूरी नहीं बनी है. दोनों हर हाल में साथ जीना चाहते हैं.