Ashok Kumar
नोयडा : पाकिस्तान के करांची की रहनेवाली सीमा और ग्रेडर नोएडा का रहनेवाला सचिन आज की तारीख में किसी सेलिब्रिटी से कम चर्चित नहीं है. दोनों की चर्चायें सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में हो रही है. हर किसी की जुबान पर सिर्फ सीमा और सचिन की ही बातें हो रही है. एक पल के लिये तो लोगों को लगा था कि सीमा और सचिन को अब ताउम्र जेल में ही गुजारनी पड़ेगी, लेकिन कोर्ट से दोनों को जमानत मिल जाने के बाद सारे अटलकों पर विराम लग गया है.
