सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में सोमवार को ग्रेपलिंग में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय खेल के लिए राज्य स्तरीय ओपन चयन मे ईचागढ़, कुकड़ू, चांडील व खरसावां प्रखंड के 35 ग्रेपलिंग कुश्ती खिलाड़ियों को ग्रेपलिंग एसोसिएशन के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । चयनित खिलाड़ियों को मुखिया पंचानन पातर, जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष सह कोच लक्ष्मण महतो, सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने सर्टिफिकेट देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया । जिला सचिव सह कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा की झारखंड टीम में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए सरायकेला जिला के ग ग्रेपलिंग कुश्ती खिलाड़ियों ने इतिहास रचने का काम किया है । जिला से 35 खिलाड़ी का चयन होना यह दर्शाता है की इस क्षेत्र में प्रतिभावों की कमी नहीं है । पिलीद स्टेडियम में खिलाड़ियों को 10 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी।