जमशेदपुर।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज प्लेसमेंट सेल एवं ICA इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एकाउंटेंट बिस्टुपुर के द्रारा कैरियर गाइडेंस स्किल डेवलपमेंट के ऊपर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों को एक्सेल,, टैली और जी०एस०टी के बारे में बताया गया है की कैसे एकाउंटस के क्षेत्र में किस तरह से काम करें किस तरह से अपने आप को आगे ले जाए । वही जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और डिजिटलाईजेशन हो रही है सभी लोग कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं आने वाले समय में कंप्यूटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं कॉमर्स डिपार्टमेंट के एचओडी भूषण जी ने कहा कि पहले हम सभी लोग खाता बही में लेखा-जोखा करते थे। आज हम सभी कंप्यूटर पर लेखा जोखा करते हैं जनरल एंट्री,,लेजर,,बैलेंस शीट यह सब कुछ हम लोग कंप्यूटर में करते हैं वही झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं ICA के शिक्षक अजय एकलव्य सर ने कहा आज सब लोग टेक्स पे करते हैं चाहे वह एक पेन से लेकर खाने का सामान तक सब जी०एस०टी पे करते है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अमर सिंह. कॉमर्स के H.O.D भूषण. ICA के निर्देशक एवं संचालक श्वेता श्रीवास्तव, झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय एकलव्य. प्लेसमेंट सेल हेड डॉ० अंतरा कुमारी,, स्वरूप सर,,तुषारिका बोस,, एवं कई शिक्षक गण एवं 150-200 छात्र- छात्रा उपस्थित थे,,,मंच संचालन शांतनु चक्रवर्ती ने किया ।