रांची : राजधानी रांची के एनआईएफटी संस्थान के सभागार में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में संस्थान से जुड़े शैक्षणिक विशेषज्ञों के अलावा संस्थान के स्टूडेंट भी मौजूद थे. सेमिनार को पूर्व वीसी बिट्स पिलानी सौभिक भट्टाचार्य ने संबोधित किया. मुख्य रूप से एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के लिए नवीन दृष्टिकोण पर विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के द्वारा चर्चा की गई.
शिक्षा प्रणाली बदलने का उद्देश्य
कार्यक्रम में निर्देशक ने बताया कि एनआईएफटी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत भारत में शिक्षा प्रणाली के बदलने के उद्देश्य के लिए लगातार पहल जारी रखे हुए हैं. इसी के तहत आज सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस प्रकार का कार्यशाला नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है और सुधारात्मक रोड मैप प्रदान करती है.