जमशेदपुरः स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में एन0 जी0 आई0 एस0 परियोजना के तहत चुनौती 4.0 पर एक दिवसीय सेमिनार का अयोजन किया गया। इस एकदिवसीय सेमीनार का उद्घाटन संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने किया। एस0 टी0 पी0 आई राँची के निदेशक श्री सिद्धार्थ राय इसके मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। आगत अतिथियों का स्वागत टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ0 विक्रम शर्मा ने किया। सेमिनार में भाग ले रहे लगभग 100 छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि समय के साथ उद्योग जगत की चुनौतियाँ बढ़ रही है। बढ़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना के बाबजूद हमें और बड़ी संख्या में स्टार्टअप की जरूरत है। तकनीकि शिक्षा एवं उद्योग जगत से जुड़े लोगों या संस्थाओं को आगे आना होगा और नए र्स्टाटअप कर रहे सभी इंटरप्रेन्योर को उद्योगों में काम करने वाले लोगों में कौशल विकास पर जोर देना होगा। अध्ययनरत सभी छात्रों को एक नई सोच के तहत नए-नए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना सीखना होगा। सामने चुनौतियाँ बहुत है लेकिन हम आशा करते है कि आज का हमारा युवा आ रही चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की बुलंदी को हासिल कर पाएगा।
इस सेमिनार के समापन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा श्री राय व्यक्त विचारों का हमें गंभीरता पूर्वक सम्मान करना चाहिए एवं अपने छात्रों को प्रेरित करना चाहिए कि कठिन परिश्रम के बल पर आगे बढ़े। संस्थान के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राजेश कुमार तिवारी ने इस एक दिवसीय सेमिनार पर खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम के संयोजन टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ0 विक्रम शर्मा, प्रो0 अतुल कुमार, प्रो0 अभिलाष घोष, प्रो0 शांतिमय मंडल के देख रेख में हुआ।