जमशेदपुर
भाकपा माओवादी की ओर से बुधवार की रात को कमलपुर थाना क्षेत्र की ओड़िया पंचायत अंतर्गत बनडीह मोड़ पर दो और काश्मार पंचायत के काश्मार गांव में एक पोस्टर साटने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. नक्सलियों ने कुल 3 पोस्टर चपका किये हैं और सभी में अलग-अलग संदेश है. पोस्टर लाल स्याही में बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की सुबह जैसे ही लोगों ने उक्त पोस्टर को देखा तो चर्चा का बाजार गर्म हो गया और लोगों में दहशत का माहौल कायम होने लगा है. हालांकि इस क्षेत्र में यह पहली घटना है जब भाकपा माओवादी के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है. इससे पूर्व पटमदा-बोड़ाम में जब नक्सलियों का प्रभाव था, उस वक्त कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि यह किसी शरारती तत्वों का ही हाथ हो सकता है. बताते हैं कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की गतिविधियां बढ़ने की वजह से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के व्यवसाय में असर पड़ा है. हो सकता है कि इस घटना में उन लोगों का भी हाथ हो, क्योंकि इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की खबर प्रकाश में नहीं आई है. इस संबंध में कमलपुर थाना प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि यह किसी शरारती तत्वों का कारनामा हो सकता है. पुलिस ने सभी पोस्टर को जब्त करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.