Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कांड्रा टोल प्लाजा के समीप ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत कई वाहनों की जांच की गई. इस दौरान बिना हेल्मेट के और ओवरलोड वाहनों से करीब 10 हजार आर्थिक दंड वसूले गए. साथ ही इस अभियान के दौरान वाहन चालकों और आम लोगों को जागरूक भी किया गया. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले कई चालकों के लाइसेंस रद्द करने के लिए सरायकेला डीटीओ को लिखा जा रहा है.
सड़क दुर्घटनाओं को रोकना उद्देश्य
सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे ड्रंक एंड ड्राइव अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इन्होंने बताया कि अधिकांश मामलों में देखा गया है कि लोग सड़क पर शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती है.