सरायकेला : RANCHI के झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के निलंबित सहायक महाप्रबंधक (लेखा) संदीप सेन को 4.14 करोड़ 30 हजार रुपये का गबन के आरोप में मंगलवार को बंगाल के खड़गपुर से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी कोल्हान क्षेत्र के डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से की गई है। संदीप सेन पर आरोप है कि सरायकेला शाखा को-ऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन प्रबंधक सुनिल कुमार सतपती और कर्मचारी मदन लाल प्रजापति के साथ षडयंत्र रचकर निजी व्यक्ति संजय कुमार डालमिया को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने की नियत से बैंक के ऑफिसियल अकाउंट से अनाधिकृत रूप से राशि का हस्तांतरण कर डालमिया के 12 खातों को बंद कर दिया गया। ऐसा करने से बैंक को 4.14 करोड़ 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ था। घटना के संबंध में 21 अगस्त 2019 को सरायकेला थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
अप्रैल से सीआईडी कर रही थी जांच
पूरे मामले को अप्रैल माह में सीआईडी के जिम्मे सौंप दिया गया था। उसी का नतिजा है कि इस मामलेमें आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। संजय डालमिया को पुलिस ने बंगाल के वर्धमान से अक्तूबर माह में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि कागजात में जितनी लोन की राशि मांग की गई थी उससे अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी।