सरायकेला : लोकसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बढ़त दिलाने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने व सम्मानित करने के उद्देश्य से रविवार को सरायकेला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, कोल्हान सह-संयोजक दिनेश कुमार, प्रदेश एसटी मोर्चा कोषाध्यक्ष गणेश महाली, निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, अनंत राम टुडू, राकेश सिंह, ललन तिवारी समेत पार्टी के पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जो हारते हैं वही जीतते हैं- अर्जुन मुंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही आज लोकसभा चुनाव हार चुके हैं. लेकिन जो हारते हैं वह जीतते भी हैं. भारतीय सनातन धर्म में सिर्फ उगने वाले सूरज को नहीं बल्कि डूबने वाले सूरज की भी आराधना होती है. कार्यकर्ता लक्ष्य निर्धारित कर बूथ स्तर पर कार्य करें. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाकर भाजपा की सरकार बने. भले ही आज 1500 शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी खत्म नहीं हो रही. शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं. उस अनुपात में बहाली नहीं हो रही है. इससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है. केंद्र के महत्वाकांक्षी नल जल योजना भी झारखंड में दम तोड़ रही है. लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने जैसे फर्जी मुद्दे लाकर जनता को विपक्ष ने बरगलाने का काम किया है.
पार्टी आलाकमान चाहेगी तो लड़ूंगा चुनाव
राजनीतिक गलियारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये पार्टी के कार्यकर्ता हैं. आलाकमान जहां से चाहेगी उन्हें चुनाव लड़ा सकती है. आलाकमान का निर्णय चुनाव लड़ने की होगी तो चुनाव लड़ेंगे. अन्यथा नही लड़ेंगे.
हेमंत ने सत्ता के लोभ में चंपाई को हटाया- गीता कोड़ा
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. इन्होंने कहा कि सत्ता के लोभ में स्थानीय विधायक चंपई सोरेन को महज 5 महीना में हटा दिया गया. भाजपा के चलते झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राज्य का भला कर सकती है.