सरायकेला : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सभी व्यवसायी और दुकानदारों से मतदान के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करने को कहा जा रहा है. सिर्फ यही नहीं दुकानदारों को प्रेरित किया जा रहा है कि अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. ग्राहक अपने परिवार तथा आसपास के सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास भी करें.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने कहा कि दुकानदार ऐसा वर्ग है जो सभी लोगों से मिलता-जुलता है. उनसे लोग जुड़े हुए हैं. दुकानदार अपने दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मनोज चौधरी ने कहा कि व्यावसायिक वर्ग काफी व्यस्त रहते हैं. मतदान के दिन भी उन्हें कार्य करने पड़ते हैं.
दुकान खोलने के पहले करें मतदान
दुकान खोलने से पहले ही मतदान करें. आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. शत प्रतिशत मतदान से ही एक सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है.
ये थे मौजूद
इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, महासचिव मनोज चौधरी, सहसचिव आकाश अग्रवाल, सुमित चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, अनमोल सेकसेरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.