सरायकेला-खरसावां : 18+ के लिए कोरोनारोधी वैक्सिनेशन सरायकेला- खरसावां जिले में शुक्रवार से शुरू हुआ है। दूसरे दिन से ही इस अभियान की खामियां दिखने लगी है। इस तरह की हरकत योगेश कुमार मुंदरा के साथ कि गई है। उसे आदित्यपुर स्वर्ण रेखा इंस्पेक्शन बिल्डिग में वैक्सिनेशन का स्लॉट मिला। युवक तय समय पर वहां नहीं पहुंच पाया। शनिवार को जब वैक्सीन लेने पहुंचा, तब उसे यह कहकर वैक्सीन नहीं दिया गया कि आपका वैक्सीनेशन हो चुका है। इतना ही नहीं युवक के मोबाइल में मैसेज भी दे दिया गया है। आप वैक्सिनेट हो चुके हैं। युवक दंग रह गया। जब उसने वैक्सिंग ली ही नहीं तो सरकारी रजिस्टर और डाटा में एंट्री कैसे हो गया। इस संबंध में जब वैक्सीन लगा रही स्वास्थ्यकर्मी से पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके डाटा में इन्हें वैक्सीन लग चुका है। नोडल पदाधिकारी से बात किया गया, तो उन्होंने कहा यह मानवीय भूल है। युवक को वैक्सीन दिया जायेगा।