Home » Seraikela-Kharsawan : केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर जताई गई चिंता, अध्यक्ष ने कहा – फिर से होनी चाहिए समीक्षा -Video
Seraikela-Kharsawan : केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर जताई गई चिंता, अध्यक्ष ने कहा – फिर से होनी चाहिए समीक्षा -Video
Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर एसटाइप स्थित फुटबॉल मैदान में सरायकेला जिला केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई। रविवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सह ईचगढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने की। बैठक में जिले भर के पूजा कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों एवं होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से रखा एवं इसके निदान के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पूजा पंडाल के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका सभी पूजा कमेटी ने विरोध किया है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को जारी गाइड लाइन में संशोधन करते हुए इस पर पुनः विचार करना चाहिए।
कल होगा कमेटी की घोषणा सरायकेला जिला केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की घोषणा सोमवार को कर दी जायेगी। तीनों विधानसभा के पूजा समिति के सदस्यों को सम्मिलित किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा में बच्चों को घर में छोड़ कर बड़े पूजा पंडाल तक कैसे आ सकते है। बच्चों को साथ लेकर आना उनकी मजबूरी है, ऐसे में सरकार को अपने द्वारा जारी गाइडलाइन पर फिर से समीक्षा होनी चाहिए।