Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के निर्मल नगर मांझी टोला निवासी चिंतामणि देवी के घर के दरवाजे को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर घर के भीतर घुसे और घर के अलमीरा में रखे 80 हजार नकद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना के बाद आदित्यपुर पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंची और जांच पड़ताल की। चिंतामणि ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात अपनी पुत्री को ट्रेन पकड़ाने के लिए स्टेशन गई थी। वापस आने पर वे दिंदली बाजार स्थित अपने दूसरे मकान में ही सो गई। सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी। आनन-फानन में जब चिंतामणि अपने घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था। घर के भीतर जाने पर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोर घर में रखे 80 हजार नगद, एक जोड़ी पायल, 4 सोने का लॉकेट, एक जोड़ी कनबाली, एक मांग-टीका, गैस चूल्हा तथा सिलेंडर व कांसा के बर्तन ले उड़े। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर आदित्यपुर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है। चोरों द्वारा क्षेत्र में बंद मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों में अब डर व्याप्त है। कयास लगाया जा रहा है की रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है।