Home » Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर कार्य किया ठप, ईचागढ़ के पूर्व विधायक का मिला साथ – Video
Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर कार्य किया ठप, ईचागढ़ के पूर्व विधायक का मिला साथ – Video
Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सफाई का कार्य ठप कर दिया। सभी अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए और विरोध जताया। इसकी जानकारी मिलने पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की। इनके साथ पूर्व पार्षद अम्बुज ठाकुर, मजदूर नेता समेत कई जनप्रतिनिधि निधि भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। सफाई मजदूरों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रदर्शन कर रहे मजदूर न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, ईएसआई समेत श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली हर सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने की मांग कर रहे थे। इधर, पूर्व विधायक अरविंद सिंह नगर निगम के रवैया से काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साफ-सफाई की जिम्मेदारी इन मजदूरों के हवाले हैं, ऐसे में इन्हें ही न्यूनतम मजदूरी ना मिलना बेहद ही दुखद है। पीएफ, ईएसआई समेत मजदूरों की सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।
साथ ही त्योहारों के मद्देनजर इन्हें बोनस भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। पूर्व विधायक ने निगम के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है तो संबंधित पदाधिकारी जेल जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहां की इस समस्या से वे जल्द ही सीएम और उपायुक्त को अवगत कराएंगे।