Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर में बालू के अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को जिला प्रसाशन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पान दुकान चौक स्थित बंद पड़े आईबीपी पैट्रोल पंप परिसर में अवैध रूप से भंडारण किये गए भारी मात्रा में बालू को जिला प्रसाशन ने जब्त कर लिया। यहाँ से करीब 15 सौ सीएफटी बालू जब्त किया गया है। यह पूरी कार्रवाई अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। हालाँकि बालू किसके द्वारा यहाँ डंप किया गया था इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। इस पर दावेदारी के लिए भी कोई सामने नहीं है। पेट्परोल पंप पर इंटा, गिट्टी, बालू व अन्य सिविल के कार्य में उपयोग में आने वाले सामान भारी मात्कारा में मिले है। बता दें कि इस उक्रुक्त पेट्रोल पम्प को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है और पम्प भी बंद पड़ा हुआ है। जिला प्रसाशन की टीम बालू खनन से जुड़े मामले की जांच कर रही है।