Seraikela-Kharsawan : चांडिल मुरी रेलखंड के तिरूलडीह रेलवे स्टेशन का एडीआरएम एम.एम पंडित ने गुरुवार को निरिक्षण किया। एडीआरएम स्पेशल सलून से तिरूलडीह स्टेशन पहुंचे व सीधे स्टेशन मास्टर के कक्ष मे गये। उन्होंने ई टीकट की व्यवस्था व काउंटर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई आदि का भी जायजा लिया। एडीआरएम ने साफ-सफाई देख खुशी जाहिर की। एडीआरएम एम.एम पंडित ने बताया कि तिरूलडीह से गुण्डा तक निरिक्षण किया जाना है इसी के तहत तिरूलडीह स्टेशन का जायजा लिया गया है। यहाँ की साफ सफाई पर उन्होंने संतुष्टी जताई और कहा कि स्टेशन में यात्रियों के लिए बने शौचालय में ताला लगा रहना उचित नहीं है। शौचालय यात्रियों के लिए बनाया गया है इसलिए उन्हें इसका व्यवहार करने दिया जाए। आगे उन्होंने कहा की स्वच्छता मे तिरूलडीह स्टेशन काफी अच्छा है। तिरूलडीह स्टेशन के निरीक्षण के उपरान्त एडीआरएम गुण्डा स्टेशन के लिए रवाना हो गए। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान व कई पदाधिकारी उपस्थित थे।