Seraikela-Kharsawan : चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन के द्वारा सभी 13 सूत्री मांगों पर सहमति जताने के बाद जमीनदाताओं ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया है। सोमवार की देर शाम तक चली द्विपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन ने जमीनदाताओं की सभी मांगें मान ली। जिसके बाद पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे जमीनदाताओं ने नौंवे दिन गेट जाम को हटा लिया। इधर, कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी मांगो को मानने के बाद जमीनदाता वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने पर राजी हो गए। इस संबंध में प्रबंधन एवं जमीनदाताओं ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
कंपनी पुन: हुई शुरू
इस मौके पर बीएसआईएल के जीएम आरके शर्मा, वनराज स्टील प्रबंधक डीएन त्रिपाठी एवं आधुनिक पावर के जीएम (लायजन) अरुण कुमार तथा जमीनदाताओं की ओर से गुरुचरण किस्कू, जगन्नाथ मांझी एवं आशुतोष बेसरा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। दो पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद बीएसआईएल कंपनी गेट को खोला गया। जिसका नारियल फोड़कर शुरुआत की गई। बीएसआईएल कंपनी के जीएम आरके शर्मा ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में बिहार स्पंज आयरन कंपनी पुन: चालू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन सभी जमीनदाताओं को उसकी योग्यता के आधार पर नौकरी पर रखेगी तथा आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रति माह बैठक होगी। कंपनी में नौकरी के लिए जमीनदाताओं का सत्यापन एवं इंटरव्यू बोर्ड में समिति के दो सदस्य मौजूद रहेंगे। बता दें कि 13 सूत्री मांगो को लेकर जमीनदाता पिछले 5 दिसंबर से कंपनी गेट को जाम कर दिया था।