Home » Seraikela-Kharsawan : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया सरायकेला-कांड्रा मेन रोड जाम, पुलिस ने परिजनों पर किया लाठीचार्ज
Seraikela-Kharsawan : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया सरायकेला-कांड्रा मेन रोड जाम, पुलिस ने परिजनों पर किया लाठीचार्ज
Seraikela : सरायकेला थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र स्थित कुदरसाई में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान दीर्घ ध्वज महतो उर्फ सम्राट महतो (24) के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे के आसपास उसका शव घर के बरामदे पर पड़ा हुआ मिला। वह किराये के मकान में रहता था। उसके पेट पर अंदरूनी चोट लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुँच गए और इस घटना को हत्या करार देते हुए सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने रोड जाम हटाने के लिए परिजनों व ग्रामीणों पर लाठी भी भांजी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क पर बैठे परिजनों व महिलाओं को भी पुलिस ने नहीं बक्शा। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। गम्हरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी और कांड्रा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा लोगों पर लाठी बरसाई गई। इस दौरान महिलाओं के साथ भी पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया।
राजनगर का रहने वाला था मृतक
मृतक दीर्घ ध्वज महतो राजनगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपोस गांव का रहने वाला था। वह मुख्यालय के मित्तल मोटर (हीरो मोटर) सुपरवाइजर की पोस्ट पर काम कर रहा था। युवक जिस कमरे में रहता था, उससे सटे हुए तीन कमरे और हैं। इसमें एक परिवार भी रहता है। सोमवार को दोपहर 1 बजे जरूरी कार्य होने की बात कहकर सर्विस सेंटर से निकला था। एसपी आनंद प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।