Seraikela-Kharsawan : नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत पांच नक्सलियों की रिमांड अवधी ख़त्म होने के बाद रविवार को सरायकेला जेल भेज दिया गया। 15 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार छह नक्सलियों को सात दिनों की रिमांड पर लिया था। पुलिस के आलाधिकारी नक्सलियों को अपने साथ कड़ी सुरक्षा में लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे जहां पूछताछ की गयी। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सबों को सरायकेला सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया गया। मेडिकल जांच के बाद पुलिस अदालत में पेश किया जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गया। वैसे प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी वर्तमान में रांची के रिम्स में इलाजरत है। पुलिस ने प्रशांत बोस के साथ वीरेंद्र हांसदा उर्फ जीतेंद्र (चतरो गिरीडीह), राजू टुडू उर्फ निखिल उर्फ बाजु (करमाटांड़ गिरिडीह), कृष्णा बांहदा उर्फ हेवेन (अमराय गोइलकेरा, पश्चिम सिंहभूम) और चालक गुरुचरण बोदरा (मदांगजाहिर, सोनुवा, चाईबासा) को रिमांड पर लिया था। एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस (किशन दा) और उसकी नक्सली पत्नी शीला मरांडी को पुलिस ने 12 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी सरायकेला के चांडिल कांड्रा चौका मार्ग पर टोल गेट के पास हुई थी। पुलिस ने इन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक सफेद स्कार्पियो पर सवार होकर कांड्रा में प्रवेश कर रहे थे। सभी को भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल ले गया जहाँ खुद एसपी आनंद प्रकाश मौजूद थे।