Seraikela-Kharsawan : सरायकेला निवासी स्वर्गीय पुकला मिश्रा के एकलौते पुत्र अमित मिश्रा की छत्तीसगढ़ में हुई मौत मामले पर परिजनों ने जहर देकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है। परिजनों ने झारखंड सरकार से उचित न्याय के लिये सहयोग करने और दोषियों को सजा दिलाने में मदद किये जाने की अपील की है। अमित मिश्रा छत्तीसगढ़ के चांपा के समीप प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत था। दो वर्ष पूर्व कार्य के दौरान पैर की एड़ी कर जाने के कारण कम्पनी के कार्यालय में काम कर रहा था। 25 जून 2021 को उनके पांच दोस्तों ने एक पार्टी की योजना बनाई। दुसरे दिन उन्हें पत्नी को अपने ससुराल से लाने के लिए सम्बलपुर जाना था। पार्टी के बाद उसने अपनी मां को फोन कर सुबह उठाने को कहा था। लेकिन अगले दिन कंपनी के क्वार्टर में उसकी लाश मिली। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की परन्तु कोई सुराग नहीं मिला। अब तीन दिन पूर्व अमित की बिसरा रिपोर्ट आने के बाद अमित की मां मनोरमा मिश्रा व बहन नीतू मिश्रा ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने सरायकेला स्थित आवास में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बिसरा रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीला पदार्थ बताया गया है। परिजनों ने उसके दोस्तों पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया है और झारखण्ड सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।