Seraikela-Kharsawan : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बाहा बोंगा पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया। चांडिल के कांगलाडीह एवं गांगुडीह सरना स्थल में नायके बाबा ने पूरे विधि-विधान के साथ ईष्टदेव मरांग बुरू जाहेर आयो की पूजा-अर्चना की। इस दौरान अच्छी बारिश होने एवं गांव में प्राकृतिक आपदा का प्रकोप नहीं आये व गांव, राज्य तथा देश में खुशहाली एवं समृद्धि रहे इसकी कामना की गई। इसमें मुर्गा एवं बकरे की बली दी गई तथा सखुआ फुल की पूजा-अर्चना भी की गई। नायके बाबा ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया। बाहा पर्व के दौरान सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाहा सेरेंञ, ढोल एवं नगाड़ा की थाप पर पारंपिक रिति रिवाज के साथ महिलाए जमकर थिरकी। मौके पर मंत्री चंपई सोरेन के पूत्र व झामुमो केंद्रीय सदस्य बाबूलाल सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज शदियों से अपनी परंपरा एवं संस्कृति को निभाते आ रहा है। इस मौके पर बाबूलाल सोरेन,सुखराम हेम्ब्रम,सुकराम सोरेन,श्यामल मार्डी,आदि शामिल थे।