Seraikela-Kharsawan : कोविड 19 के प्रसार को देखते हुए चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा ने एक आदेश जारी कर चांडिल डैम स्थित नौका विहार परिचालन पर रोक लगा दी है। नौका विहार जाने वाली सभी मार्ग पर चेकनाका लगाई जायेगी। चांडिल डैम रोड के गांगूडीह स्थित कैनाल पर और मुखिया होटल के पास चेकनाका बनाया जा रहा है। एसडीओ ने सीओ को चेकनाका की व्यवस्था करने तथा थाना प्रभारी को चेकनाका पर पुलिस बल की तैनाती करने का आदेश दिया है। एसडीओ ने बताया की पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने वालों के आने तथा भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।उन्होंने कहा की इसके अलावा मेला, जुलूस, धरना,प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। सीओ प्रणव अम्बास्थ थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने चांडिल डैम पहुंचे तथा पर्यटन स्थल चांडिल डैम के नौका विहार को बंद करा दिया तथा चांडिल डैम आने वाले पर्यटकों को वापस भेज दिया। जिसके बाद कुछ ही पल में चांडिल डैम में सन्नाटा पसर गया तथा विरानी छा गई। चांडिल डैम में नौका विहार के बंद कराने तथा पर्यटकों को वापस भेज देने के बाद डैम स्थित होटलों में भी सन्नाटा पसर गया। जिसके बाद होटल संचालकों में मायूसी छा गई। प्रशासन के द्वारा चांडिल डैम में पुलिस बल की तैनाती की गई है।