Home » Seraikela-Kharsawan : बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन और जमीनदाताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता रही बेनतीजा, जमीनदाताओं ने आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय
Seraikela-Kharsawan : बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन और जमीनदाताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता रही बेनतीजा, जमीनदाताओं ने आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय
Seraikela-Kharsawan : 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार स्पंज आयरन कंपनी गेट के समक्ष जमीनदाताओं का धरना एवं गेट जाम रविवार को भी जारी रहा। आंदोलन के बाद से पहली बार बिहार स्पंज आयरन कंपनी एवं वनराज स्टील प्रबंधन तथा जमीनदाताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। दिपक्षीय वार्ता में मांगों समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई, पर ठोस सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल हो गई। अब जमीन दाताओं ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। वार्ता के दौरान बीएसआईएल कंपनी के जीएम आरके शर्मा ने कहा कि जमीनदाताओं को नौकरी देने के प्रति कंपनी वचनबद्ध है। वर्तमान में 175 स्थानीय ग्रामीण कंपनी में कार्यरत हैं। इधर, जमीनदाता वनराज स्टील कंपनी में नौकरी करेंगे या नहीं इस लेकर जमीनदाताओं ने बैठक आयोजित कर आपसी विचार मंथन किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनी प्रबंधन अगर 10 सूत्री मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती है और आपसी सहमति नहीं बनाती है तो जमीनदाता आंदोलन को जारी रखेंगे। इस बार आंदोलन आर या पार का होगा। इधर, पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कि जमीनदाता बीएसआईएल द्वारा अधिकृत किए गए वनराज स्टील कंपनी में काम करेंगे या नहीं इसपर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।