Seraikela-Kharsawan : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बीरडीह, बामनडीह, जारगोडीह आदि बालु घाटों मे शुक्रवार की देर रात जिला प्रसाशन ने छापेमारी अभियान चलाया। अबैध बालु उत्खनन पर रोक लगाने के लिए अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो के नेतृत्व मे यह अभियान चलाया गया। इसमें थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर व भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे। हालाँकि रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए उत्खनन में लगे ट्रैक्टर फरार हो गए। बालु उत्खनन के खिलाफ छापेमारी मे बालु माफियाओं मे हडकंप मच गया। रात भर चले अभियान को देख बालु माफीयाओं मे खलबली मच गई। बता दें कि इसके पूर्व भी कई बार प्रशासन द्वारा अबैध बालु परिवहन व भंडारण के खिलाफ छापेमारी कर 60-65 बालु लदे हाइवा को जब्त किया गया था। वहीं दर्जनों बालु कारोबारियों को जेल भी भेजा गया था।
अभियान रहेगा जारी : सीओ
अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो ने बताया कि अबैध ढंग से बालु उत्खनन कर ट्रैक्टर से बालु का उठाव करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद छापेमारी की गई। उन्होंने बताया की अबैध बालु उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।