Home » सरायकेला-खरसावां : कोरोना का कहर जारी है, 922 सैंपलों की जांच में 5 पाए गए कोरोना पॉजिटीव, सीएस ने कहा सर्दी, बुखार, डायरिया व दर्द की शिकायत पर डॉक्टर के पास जाएं
सरायकेला-खरसावां : कोरोना का कहर जारी है, 922 सैंपलों की जांच में 5 पाए गए कोरोना पॉजिटीव, सीएस ने कहा सर्दी, बुखार, डायरिया व दर्द की शिकायत पर डॉक्टर के पास जाएं
सरायकेला-खरसावां : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के दूसरे रूप की तैयारी में जुट गये हैं । शनिवार को 922 सैंपलों की जांच में फिर पांच कोरोना संक्रमण के नये मामला भी मिले हैं । कोरोना के संक्रमण पहले लक्ष्य से स्वास्थ्य विभाग निपटारा नहीं कर सका की अब कोरोना संक्रमण के दूसरे लक्ष्मण की तैयारी में जुट गई है । जिले में पुराने 8 कोविड अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है । चुकी सीरियस मरीजों को जमशेदपुर टीएमएच रेफर की प्रावधान किया गया है । साथ ही जिला सिविल सर्जन ने सरायकेलावासियों को बुखार, सर्दी के अलावे जोड़ों में दर्द, या डायरिया जैसे लक्ष्मण हो तो चिकित्सकों से मिलने के लिए कहा है। साथ ही कोविड की जांच जरूर करवा लें । सरायकेला सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि जिले में आज 922 सैंपल जांच में 05 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ’ संक्रमित मरीज मे से 4 मरीज गम्हरिया एवं एक मरीज कुचाई प्रखंड क्षेत्र के हैं ’ सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 29 हो गई है । सभी संक्रमित मरीजों को होम कोरोनटाईन किया जा रहा है ।