सरायकेला-खरसवां : जिला के एसपी मो. अर्शी के सौजन्य से सरायकेला पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है । पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित और जरूरतमंद लोगों के बीच दवा , सुखा राशन , पैक भोजन , आँक्सीजन सिलेंडर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रचार वाहन से माइकिंग कर प्रचार किया जा रहा है । कोरोना संक्रमितों को इसका लाभ उठाने का अपील की जा रही है और हेल्पलाइन नंबर पर काँल कर सहयोग के लिए अपील की जा रही है । इसी संदर्भ मे ईचागढ़ पुलिस द्वारा सितु पंचायत के एक कोरोना रोगी का घर पहुंचकर दवा और सुखा राशन दिया गया । मरिज के परिजनों से तबीयत का हालचाल पूछा गया । थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने मरीज का हौसला बढ़ाते हुए आगे और मदद करने की बात कही । उन्होंने बताया कि सरायकेला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों के लिए दवा , भोजन और आँक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने का बीड़ा उठाया जा रहा है । इस योजना से सुदुरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिल रहा है । इसका लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण ले सके ,इसके लिए प्रचार प्रसार कर हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है