सरायकेला-खरसावां : उड़ीसा का रहने वाला घनश्याम पात्रों दोनों पैर से विकलांग है। वह किसी तरह से ट्राई साइकिल पर बैठकर मास्क बेचकर अपनी जीविका चला रहा था, लेकिन जमशेदपुर पुलिस ने उसे भी अपने घर पर रहने की सलाह दी। घनश्याम पात्रो के लिए 2 जून की रोटी जुगाड़ कर पाना भारी मुश्किल हो गया है। पुलिस के रवैये से तंग आकर वह अपने गांव चला गया है, लेकिन उड़ीसा में भी उसका कोई नहीं है। माता पिता की मौत 10 साल पहले ही हो चुकी है। अब उसके लिए 2 जून की रोटी कमाना दूभर हो गया है।
700 किलोमीटर ट्राई साईकल से की यात्रा
ओडिशा कालाहांडी जिला के केसिंगा गांव का रहने वाले घनश्याम पात्रों उड़ीसा जाने के क्रम में सरायकेला चौक पर उसने बताया कि वह 700 किमी. यात्रा कर अपने गांव उड़ीसा जाएगा। इस बीच उसे कितनी परेशानी हुई होगी। इसका अंदाजा महज लगाया जा सकता है।