Home » Seraikela-Kharsawan : चांडिल में अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत, चौका में पिकअप वैन ने कार को पीछे से मारी टक्कर, जमशेदपुर के एक ही परिवार के तीन लोग घायल
Seraikela-Kharsawan : चांडिल में अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत, चौका में पिकअप वैन ने कार को पीछे से मारी टक्कर, जमशेदपुर के एक ही परिवार के तीन लोग घायल
Seraikela-Kharsawan : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क दुर्घटनाएं में आए दिन लोगों की जाने जा रही है। आंकड़े पर गौर करें तो पिछले वर्ष 2021 में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न सड़क हादसों में 72 लोगों की जान चुकी है, जबकि इस वर्ष 2022 में 50 दिनों में विभिन्न सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बिरिगोड़ा में अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की तड़के सुबह करीब चार बजे की है। घटना में मौत हुए साइकिल सवार की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर, चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर पिकअप वैन ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार जमशेदपुर के डिमना के रहने वाली महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। कार सवार रांची से जमशेदपुर जा रहे थे। घटना रविवार की सुबह दस बजे की है।