सरायकेला-खरसावां : जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन, सभी एमओआइसी व जिले के सभी निजी चिकित्सालयों के संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । जिला अंतर्गत सभी निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। जिले के सभी निजी अस्पतालों में जेनरल बेड 115 एवं आइसीयू का बेड 10 बेड सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें
ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। अस्पतालों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सहज, सुलभ एवं ससमय उपचार कराने तथा मानव जीवन को बचाने के दृष्टिगत व्यापक लोकहित में आवश्यक है। जिले में स्थित सभी निजी अस्पतालों को अपने कुल क्षमता के अनुसार न्यूनतम 25 फीसदी नॉर्मल बेड एवं आईसीयू में भी न्यूनतम 10 से 25 फीसदी बेड कोविड-19 के उपचार हेतु आरक्षित करने के लिए कहा गया। कोविड-19 रोगियों के लिए आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स तथा वेंटीलेटर अलग से चिन्हित कर व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। निजी अस्पतालों में इंफेक्शन, प्रीवेंशन एवं कंट्रोल मानक मार्ग दर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कोविड-19 के क्रियान्वयन में प्रसव संबंधी अथवा अन्य आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो यह भी सुनिश्चित करेंगे। डीसी ने कहा कि सभी को एक टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है। जिले अंतर्गत सभी निजी चिकित्सालयों में संभावित कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति देखते हुये हर तरह की आवश्यक तैयारी करने का आदेश दिया गया। उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रखंडवार सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़ाने हेतु सिविल सर्जन से लक्ष्य निर्धारित करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा शनिवार और रविवार को आरएटी के तहत विशेष सैंपल टेस्ट अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगो का सैंपल टेस्ट करें। साफ सफाई के साथ साथ फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। पूर्व में भी करोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिलेवासियों का सहयोग मिला है। आगे भी सभी सहयोग आपेक्षित है।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार, डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, सभी एमओआइसी एवं जिला अंतर्गत निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर्स एवं संचालक एवं अन्य उपस्थित थे।