Seraikela-Kharsawan : ईचागढ़ में हाथीयों के झुंड का उत्पात जारी है। सोमवार की देर रात 40-45 हाथियों के झुण्ड ने करीब 50 एकड़ जमीन मे लगे धानों को रौंद दिया। हाथियों ने डुमरा, कुटाम, सालुकडीह, सितु , पिलीद आदि गांवों में जमकर उत्पात मचाया। कुटाम के ग्रामीणों ने जब हाथियों को खदेड़ा तब वे भगाने के क्रम मे 4-5 गांवों के किसानों की फसलो को रौंद कर बर्बाद कर दिया। खेत में धान पूरी तरह से पक चुके थे और धान को काटकर किसान खलीहानों मे पहुंचाने ही वाले थे की हाथीयों के झुंड ने खेतों मे ही धानों को जमीनदोज कर दिया। किसान ने अपने खेतों में लगभग चार महीनो से मेहनत कर फसलों को तैयार किया था। एन वक्त पर फसलों के बर्बाद हो जाने से किसान काफी दुखी है। ग्रामीणों का कहना है की धान पक कर तैयार था लेकिन हाथियों के झुंड ने पुरे फसल को खराब कर दिया। वहीं ग्रामीण गोपेश महतो ने बताया कि दुसरे जिले के लोगों द्वारा हाथीयों को भगाकर इस क्षेत्र मे पहुंचा दिया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस कदम उठाकर हाथीयों को ज्लद भगाने का पहल करने की मांग की है।