सरायकेला-खरसावां : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया । कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है। ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के द्वारा टीकर, डुमटांड़, मिलन चौक, सोडो़, ईचागढ़ सहीत सभी चौक चौराहों में माइकिंग करते हुए क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से और दुकानदारों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। कहा गया की वेबजह भीड़ नहीं लगाएं। सड़क पर सभी आने-जाने वाले बाइक एवं चार चक्का वाहन पर बैठे लोगों की भी मास्क की जांच की गई। ईचागढ़ थाना के पीएसआई विष्णुचरण भोक्ता ने बताया कि सबसे अपील की गई कि किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले अनुष्ठान का आयोजन न करें। एक जगह 5 लोग एकत्रित न हों, सामाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक घर से न निकलें। नियम का पालन नहीं करने पर चालान काटा जाएगा और अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमने वालों पर सख्ती की जाएगी। लोगों को घरों मे रहकर सुरक्षित रहने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, पीएसआई भीसी भोक्ता, शलेन्द्र टुडू, एएसआई राजेन्द्र तिवारी, मनीन्द्र सिंह, मुखिया पंचानन पातर व शसस्त्र बल के जवान शामिल थे।