Seraikela-Kharsawan : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर नागासोरेन के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अबैध अंग्रेजी शराब लादे एक ट्रक को जब्त किया है। इसमें करीब दो हजार पेटी शराब को जब्त किया गया है। पुलिस ने ट्रक के चालक मेवालाल सिंह व उपचालक बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को सरायकेला जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार पुलिस द्वारा चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के रामगढ़ स्थित साइन मोटर के पास छापामारी कर साढ़े तीन सौ पेटी अबैध अंग्रेजी शराब सहित दो कंटेनर जब्त किया गया। इसकी सुचना पर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर ईचागढ़ के नागासोरेन पर थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व मे बैरियर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी क्रम में एक ट्रक संख्या पीबी 65 जेड 1726 को रोका गया और जांच करने पर उसमे से करीब 2 हजार पेटी किंग गोल्ड लदा हुआ बरामद किया गया।
पंजाब से मंगाया जा रहा शराब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांडिल थाना क्षेत्र में पंजाब से अवैध शराब मंगाया जाता है और उन्हें अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरकर बंगाल, बिहार व उड़ीसा के विभिन्न जगहों में सप्लाई की जाती है। पुलिस अबैध शराब के धंधे में संलिप्त माफियाओं का पता लगाने मे जुटी हुई है। इतनी भारी मात्रा में शराब को बरामद करने को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है। अब देखना यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में अबैध शराब जब्त के बाद पुलिस शराब माफियाओं को बेनकाब करने मे सफल रहती है या मामले पर चुप्पी साध लेती है। हांलांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार किया ।