Seraikela-Kharsawan : ईचागढ़ थाना के पास चेकनाका लगाकर सीओ भोलाशंकर महतो के नेतृत्व मे वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान तीन बालु लदे हाइबा को दण्डाधिकारी द्वारा जब्त कर कागजात आदि की जांच की गई। बताया जा रहा है की उपायुक्त के आदेशानुसार बीती रात से ही मिलनचौक आदि जगहों मे चेकनाका लगाकर अबैध बालु व ओवर लोड के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे ईचागढ़ थाना के पास ओवरलोड बालु लदे तीन हाइबा को रोका गया। जांच करने पर उक्त बालू चालन से ज्यादा मिला, इसके बाद तीनो हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं दण्डाधिकारी कनीय अभियंता उज्वल कुमार साहु ने बताया की तीन ओवर लोड हाइबा को जब्त कर डीटीओ को जांच करने का प्रतिवेदन दिया गया है। तीनों हाइबा को ईचागढ़ थाना मे जब्त कर रखा गया है। बताया जा रहा है की जारगोडीह नदी घाट से जेएसएमडीसी द्वारा बालु की बीक्री की जा रही है, जिसमें हाइवा में ऊपर तक बालू लोड किया जा रहा है। जेएसएमडीसी द्वारा बालु का साढ़े चार सौ सीएफटी ही चालान दिया जाता है, जबकि इससे ज्यादा बालू की ढुलाई हो रही है। दबी जुबान से ये भी बताया जा रहा है की बालु के खिलाफ जांच नही होने से एक चालान पर दो बार बालु शहरों मे भेजा जाता है।