Seraikela-Kharsawan : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को आशियाना रेड चिली के पीछे वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बिच हुई खुनी झड़प मामले में पुलिस ने एक अपराधकर्मी पीना गोप को गिरफ्तार किया है। इसके पाद से एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए पीना गोप का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह 2016 में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।
कुछ लोगों ने आशीष दीप को मारपीट कर किया था घायल
आशियाना रेड चिली के पास सुजय नंदी हत्याकांड में जेल जा चुके आशीष दीप की कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर अपराधियों ने माझी टोला के पास फेंक दिया था। पुलिस ने घायल आशीष को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था जहाँ से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया था। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बनी हुयी है। जांच के क्रम में कुल 5 लोगों का नाम सामने आया था। इसी क्रम में आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप सोमवार की देर रात पुलिस गश्ती दल को देख पीना गोप भागने लगा था। इसके बाद उसे खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि आशीष दीप के साथ हुए मारपीट की घटना में उसकी संलिप्तता थी. फिलहाल उसे आर्म्स एक्ट के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।