Seraikela-Kharsawan : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित चिलगु के पास टमाटर लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में पिकअप वैन में लदे टमाटर सड़क पर बिखर गए तथा वैन का चालक घायल हो गया। घटना गुरुवार की तड़के सुबह करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। पिकअप वैन में लगभग आठ टन टमाटर लदा हुआ था जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपया आंकी जा रही है सभी बर्बाद हो गए। जानकारी के मुताबिक टमाटर लदे पिकप वैन बालूमाथ से जमशेदपुर के साकची बाजार जा रहा था। जमशेदपुर जाने के दौरान चिलगु के पास एनएच 33 पर लगे बैरिकेडिंग को चालक नहीं देख पाया जिससे उसका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक जमशेदपुर के भुइंयाडीह का रहने वाला है, जिसे बेहतर उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनएचएआई संवेदक की लापरवाही के कारण एनएच 33 पर आए दिन दुर्घटना हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से संवेदक के खिलाफ कारवाई की मांग की है। इधर, सड़क पर बिखरे टमाटरो को लेने के लिए आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उमड़ आये जिससे टमाटर की लूटमार मच गई।