Seraikela-Kharsawan : कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो गाँव में बिजली के तार में हुए शॉट सर्किट से पुआल लदे एक पिकअप वैन में आग लग गई। इस आगलगी में पिकअप वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार नीमडीह से पिकअप वैन में पुआल लादकर डोबो गाँव के बुल्लू दंडपात के घर पर लाया जा रहा था। इस बीच वैन बिजली के तार की चपेट में आ गया और शॉर्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से पिकअप वैन में लदे पुआल में आग लग गई। गाड़ी मालिक सह चालक बधंता मंडल ने सूझबूझ दिखाते हुए आग लगी वाहन को गांव से दूर ले जाकर खुली जगह पर खड़ा कर दिया। उसी दौरान डीजल की टंकी फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड राज्य में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण यह घटना घटी।