सरायकेला-खरसावां : कुचाई प्रखंड में पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कुचाई के सियाडीह में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर बाइक, देसी कट्टा सहित कई सामान बरामद किया है। हालांकि मौके से नक्सली वहां से भागने में सफल रहे। गुरुवार की शाम सीआरपीएफ की एफ 157 बटालियन दलभंगा को पोस्टर-बैनर चिपकाए जाने की सुचना मिली। सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ कमांडेंट भूपाल सिंह की ओर से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान नक्सली समर्थक सुरक्षा बलों को देखकर रात के अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए। बरामद सामानों में एक बाइक, एक देसी कट्टा दो जिन्दा कारतूस के साथ, तीन नक्सली बैनर, पांच पोस्टर, चप्पल आदि सामान शामिल हैं। बता दें कि माओवादी अपनी 17वीं वर्षगांठ पर स्थापना सप्ताह मना रहे हैं। इसी के तहत पोस्टरबाजी कर यह लोग दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है।
टीम में ये लोग थे शामिल
इस तलाशी अभियान का नेतृत्व एफ 157 सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार यादव (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा के अलावा हवलदार सुभाष चंद, हवलदार शशि कुमार शर्मा, हवलदार यशपाल, हवलदार बिजेंद्र सिंह, सिपाही लव साहिवा, अनुपम कंवर, सुरज ओसगा, सतेंद्र माहोर व अन्य जवान शामिल रहे।