सरायकेला : भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में प्रमण्डलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू प्रमंडल प्रभारी के रूप में मौजूद थे. सर्वप्रथम स्वागत भाषण में उदय सिंहदेव ने बैठक के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ झारखंड की जनता में भारी आक्रोश है जिसे आगामी 23 अगस्त को रांची के मोहराबादी मैदान में हमें प्रकट करना है.
इसे भी पढ़ें : Seraikela Kharsawan : मंत्री चंपाई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, पांच जवान गंभीर रूप से घायल
हेमंत सरकार पर लगाया वादा पूरा नहीं करने का आरोप
मुख्य अतिथि आदित्य साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले चुनाव में जो भी वादा किया था उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ, यह सरकार युवा विरोधी, किसान विरोधी और महिला विरोधी है. उन्होंने कहा हेमंत सोरेन ने 5 लाख रोजगार, पेट्रोल सब्सिडी, मुफ्त बिजली जैसे अनेक लोकलुभावन वादे किए थे, जिनमें से एक वादा भी वह पूरा नहीं कर सके.
वोट के लालच में सच्चाई छुपा रही सरकार
आज प्रदेश में अराजकता की स्तिथि है संथाल से बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों को अपनी ही जमीन से पलायन को मजबूर कर रहे है, संथाल का डेमोग्राफी बदल चुका है लेकिन सरकार वोट के लालच में सच्चाई को नकार रही है. उन्होंने रांची में होने वाले जनाक्रोश रैली में सरायकेला-खरसावां जिले से ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Seraikela-Kharsawan: सड़क दुर्घटना में आरएसएस नेता के पुत्र की मौत, दोस्तों के साथ कार से गया था हाइवे
कार्यक्रम में यह नेतागण रहे मौजूद
बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार गुड्डू, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, गणेश माहली, विजय महतो, जटा शंकर पांडे, सुनील श्रीवास्तव, गुंजन यादव, हरे कृष्ण प्रधान, केके गुप्ता मंचसीन थे. मौके पर रमेश हंसदा, मधु गोराई, सारथी महतो, राकेश मिश्रा, खुदी सिंह मुंडा, मंजु बोदरा, दुलाल स्वांसी, मनोज महतो, मनोज तिवारी, रीतिका मुखी, निरंजन मिश्रा, सतीश शर्मा, राजकुमार सिंह, अभिषेक आचार्य, बिनोद राय, स्वप्निल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.