सरायकेला : झारखंड में फैले अपराध, अत्याचार, अराजकता के मामले में राज्य सरकार अव्वल है. पांच वर्षों के कार्यकाल में आम जनता त्राहिमाम कर रही है. इससे निपटने के लिए शुरू की गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला जिला भाजपा द्वारा आयोजित आदित्यपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
झारखंड में ठगबंधन की सरकार से जनता है त्रस्त
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में ठगबंधन की सरकार से जनता त्रस्त है. आम आदमी को न्याय, सुरक्षा, सामाजिकता प्रदान करने में सरकार विफल है. झारखंड में निराशा और घोर अंधकार है. राज्य में अराजकता का माहौल व्याप्त है. इन सारे मुद्दों को लेकर जनता ने बदलाव का मन बना लिया है.
इसे भी पढ़े :Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने व्यवसाइयों के साथ लाल बाबा फाउंड्री में की बैठक, कोर्ट के आदेश पर तोड़े जायेंगे घर व गोदाम
मेरी अपनी नहीं जनता की है मुझसे अपेक्षाएं
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वे भरपूर निर्वहन करेंगे. जनता की अपेक्षा-आकांक्षा है कि दोबारा राज्य की बागडोर उनके हाथों में मिले. हालांकि यह तय पार्टी आलाकमान करेगी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि कोल्हान के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन एक 11 सौ किलोमीटर की दूरी परिवर्तन यात्रा के तहत पूरी की जाएगी. प्रेस वार्ता में भाजपा सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह कुमुद रंजन आदि उपस्थित थे.