सरायकेला-खरसावां : पंजाब में 10 अपराधिक मामले में फरार चल रहा गैवी सिंह उर्फ विजय को पंजाब और आदित्यपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है। गैवी सिंह पंजाब बटाला के फिरोजपुर का रहने वाला है। वह आदित्यपुर में ही छिपकर रह रहा था।
हत्या, आम्र्स समेत एनडीपीएस एक्ट का है मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि आरोपी गैवी सिंह के खिलाफ पंजाब में हत्या, आम्र्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य कई तरह से मामले दर्ज हैं। उसका लोकेशन पंजाब पुुलिस को मुश्किल से मिला, उसके बाद उसका लोकेशन लेकर पुलिस आदित्पुर पहुंची।
रिमांड पर पंजाब लेकर गई पुलिस
अपराधी गैवी सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले उसे कोर्ट में प्रस्तुत की। उसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के आदेश पर रिमांड ले लिया और फिर पंजाब लेकर चली गई। गैवी कब से आदित्यपुर ईलाके में छिपकर रह रहा था इसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है।
हाइवे पर गाड़ियों में लूट-पाट करने और गैंगस्टरों को करता है आम्र्स सप्लाई
पुलिस का कहना है कि गेवी का मुख्य पेशा हाइवा पर गाड़ियों के चालकों से लूट-पाट करना। रंगदारी की मांग करना और गैंगस्टरों को आम्र्स की सप्लाई करने का काम करता है। 17 अप्रैल को पंजाब के मोहाली में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था।
इनकी बनी थी छोपमारी टीम
गैवी को गिरफ्तार करने के लिए आदित्यपुर थानेदार राजेंद्र प्रसाद महतो. पंजाब पुुलिस के इंसपेक्टर हरदीप सिंह, पुसविंदर सिंह, एसआई चितरंजन कुमार, अमित कुमार, ऋशभ आकाश साही, एएसआई अवतार सिंह, सुखजिंदर सिंह, मनींद्र सिंह शामिल थे।