सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जहां हाथियों को वन विभाग द्वारा क्षेत्र से भगाया जा रहा है । वहीं फिर से हाथियों का झुंड सुबह होते ही वापस आ रहा है और घरों को निशाना बना रहे हैं । एक बार फिर से हाथियों का झुंड ने कई घरों को तोड़ा । ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चीमटीया, चीतरी और किष्टोपुर में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने चार घरों को तोड़कर घर में रखे धान और चावलों को चट कर गया । रविवार की देर रात को हाथी ने चीमटीया के परमेश्वर गोप, चितरी मे रंजन कामार, किष्टोपुर मे मनसा माझी और राधानाथ महतो का घर को तोड़कर धान और चावल को चट कर गया । वहीं सूचना मिलते ही सोमवार को वाड सदस्य संतोष सिंह क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया । संतोष सिंह ने कहा की आए दिन हाथी घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है । वन विभाग के पदाधिकारी देखने तक नहीं आ रहे हैं । वन विभाग टार्च, पटाखा और मुआवजा दे ताकि ग्रामीण अपने जान-माल को हाथी से स्वयं सुरक्षित रख सके । करीब 10-15 की संख्या मे हाथियों का झुंड चीमटीया में डेरा जमाए हुए है। वन विभाग के टीम द्वारा क्षेत्र से रात मे हाथियों को तो भगाया जा रहा है। इसके बाद ठीक सुबह के समय हाथियों का झुंड ईचागढ़ क्षेत्र मे आ धमकते हैं और झुंड से अलग होकर एक हाथी गांवों मे घुंसकर घरों को अपना निशाना बना रहा है । रोज-रोज हाथियों का उत्पात से ग्रामीण दहशत में है ।